mohammedshami 1738072651
mohammedshami 1738072651

नई दिल्ली, राजकोट में हुए तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया। 147 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी इंग्लिश टीम के लिए आखिरी बल्लेबाजों ने नाबाद 24 रन जोड़े। मंगलवार को 172 रन का पीछा कर रही भारतीय टीम 145/9 रन ही बना सकी।

मैच में रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। DRS लेने के बाद जोस बटलर आउट हुए। हार्दिक भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले गेंदबाज बने।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 महीने और 436 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने टीम से पहला ओवर फेंका। शमी ने 3 ओवर में 25 रन दिए और बैटिंग में एक सिक्स भी लगाया। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत से आखिरी मैच खेला था।

बेन डकेट ने पारी के चौथे और पांचवें ओवर में मिलाकर कुल 6 बाउंड्री लगाईं। उन्होंने इस दौरान लगातार पांच चौके लगाए। डकेट ने पहले हार्दिक के ओवर की आखिरी तीन बॉल पर 3 चौके लगाए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर के ओवर स्ट्राइक मिलने पर दो चौके और लगा दिए। इसके बाद उसी ओवर में एक सिक्स भी लगाया।

इंग्लैंड ने 8वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। वरुण चक्रवर्ती ने ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, भारत ने जब रीव्यू लिया तो बटलर को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 22 गेंद पर 24 रन बनाए।