jontysidhu
jontysidhu

नई दिल्ली, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को 12 साल 2 महीने और 25 दिन बाद दिल्ली से रणजी ट्रॉफी में वापसी की। DDCA ने कोहली को खिलाने के लिए इस सीजन 163 रन और 2 विकेट लेने वाले जोंटी सिद्धू को बिना बताए ही बेंच पर बिठा दिया।

इस पर 27 साल के जोंटी ने दैनिक भास्कर से कहा, ‘मैच से पहले तक न तो कप्तान और न ही टीम मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि मैं टीम से बाहर होने वाला हूं। ड्रॉप होने पर दुख तो होता ही है। विराट के साथ न खेल पाने का अफसोस रहेगा। हालांकि, उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और उन्हें खेलते देखना ही शानदार मोमेंट है।’ जोंटी पिछले हफ्ते सौराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में टीम का हिस्सा थे।

वहीं, 12 साल बाद दिल्ली की तरफ से रणजी खेलने उतरे विराट 6 रन ही बना सके। उन्हें हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया।

शतक से रणजी सीजन की शुरुआत सिद्धू ने इस रणजी सीजन की शुरुआत शतकीय पारी से की थी। उन्होंने अक्टूबर 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रायपुर में 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने पिछले सीजन के आखिरी मुकाबले में भी ओडिशा के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाए थे। यानी कि सिद्दू ने रणजी में बैक टु बैक मैचों में शतक जमाए थे। रणजी 2024-25 में सिद्धू ने 4 मैचों में 163 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 6.39 की बॉलिंग औसत से 2 विकेट भी लिए हैं।

पिछली 3 मैच में केवल 60 रन बना सके हालांकि, पिछले 3 मैच में सिद्धू केवल 60 रन बना सके हैं। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच में 16 और 4 रन की पारी खेली थी। उससे पहले असम के खिलाफ 13 रन और तमिलनाडु के खिलाफ महज 4 और 23 रन बना सके थे।