shreyas iyer suryakumar yadav afp
shreyas iyer suryakumar yadav afp

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे खिलाड़ियों को अब रणजी में खेलना अनिवार्य हो गया है. इसकी वजह से जब टीम इंडिया कोई सीरीज ना खेल रही हो तो सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उतरना होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ने हाल में रणजी मुकाबला खेला. अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी मुंबई के लिए खेलने उतरेंगे. इन दोनों को हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है.

मुंबई ने एलीट ग्रुप ए में 29 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में मेघालय पर बोनस पॉइंट जीत के साथ नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान रन बनाने में नाकाम रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 फरवरी से शुरू हो रहे मैच में हरियाणा की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं. पांच मैच में उनके नाम सिर्फ 28 रन ही रहे थे.

ऑलराउंडर शिवम दुबे की टी20 टीम में वापसी शानदार रही और उन्होंने मुश्किल में टीम के लिए अर्धशतक जमाया. बल्ले से कमाल करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी टीम के लिए विकेट चटकाए. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. मुंबई के लिए दोनों 8-12 फरवरी के बीच हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल खेलेंगे.