download
download

नई दिल्ली,13 फरवरी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम फाइनल में पहुंच गई। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला कल न्यूजीलैंड से होगा।

बुधवार को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। 353 रन के टारगेट को पाकिस्तान ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के लिए आगा सलमान (134) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (122*) ने शतक लगाया।

बवुमा, ब्रीट्जके और क्लासन की पारियों से अफ्रीका 350 पार टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने 51 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां ओपनर टॉनी डी जुरी (22 रन) शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। फिर कप्तान टेम्बा बवुमा 82 रन बनाने के बाद सऊद शकील के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।

पिछले मैच में डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने 84 बॉल पर 83 और हेनरिक क्लासन ने 56 बॉल पर 87 रन की पारी खेलकर टीम को 300 पार पहुंचाया। 319 रन पर क्लासन के आउट होने के बाद काइल वेरियन (नाबाद 44) और कॉर्बिन बॉश (नाबाद 15 ) ने टीम का स्कोर 352 रन तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने आखिरी के 10 ओवर में 110 रन बनाए।

शाहीन अफरीदी को दो विकेट, नसीम-खुशदिल को एक-एक पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके। जबकि नसीम शाह और खुशदिल शाह को एक-एक विकेट मिला।

रिजवान का नाबाद शतक 353 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाया। सलमान ने 103 बॉल पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 134 रन की पारी खेली। रिजवान ने 128 बॉल पर नाबाद 122 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहें। इनके अलावा फखर जमान 41, बाबर आजम 23 और सऊद शकील ने 15 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने 2 विकेट लिए। कॉर्बिन बॉश और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला।