नई दिल्ली. भारत का इंटरनेशनरल मास्टर्स लीग (IML 2025) का सेमीफाइनल मुकाबला तय हो गया है. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर भारत से भिड़ंत तय की. यह उसकी तीसरी जीत है. इंग्लैंड अपने पांचों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच आईएमएल का आखिरी लीग मैच बुधवार को रायपुर में खेला गया. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 209 रन बनाए. उसकी ओर से टिम एंब्रोस ने सबसे अधिक 69 रन बनाए. कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 32 गेंद में 64 रन की पारी खेली. डैरेन मैडी ने 29, टिम ब्रेसनन ने 18 और फिल मस्टर्ड ने 17 रन बनाए.
टी20 मैच में 200 से बड़ा लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है ऑस्ट्रेलिया ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. नाथन रेयरडन ने 39 गेंद में 83 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की जीत का रास्ता तैयार किया. डेन क्रिस्टियन ने 61 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. पीटर नेविल ने 28 और शॉन मार्श ने 20 रन बनाए. इन चारों की बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 210 रन बना लिए. इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बैटर्स को पैवेलियन भेजा लेकिन वे इंग्लैंड की हार नहीं टाल सके. मोंटी पनेसर ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.
श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी सेमीफाइनल में
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही आईएमएल की सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच गुरुवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें भिड़ेंगी. फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा.