yuzi PTI
yuzi PTI

नई दिल्ली, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2025 सीज़न के लिए इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशायर के साथ अनुबंध किया है। वह जून से सीज़न के अंत तक काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

इंग्लिश क्लब की तरफ से बीते गुरुवार (13 मार्च 2025) को एक पोस्ट में बताया गया कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहेंगे। उनका पहला मैच 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ होने की उम्मीद है।

चहल ने पिछले साल लिया था 19 विकेट चहल पिछले सीजन नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने टीम को चौथे स्थान तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 99 रन देकर 9 विकेट रहा था।

टीम इंडिया से बाहर हैं युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।

दोबारा टीम के साथ जुड़कर खुश हैं चहल नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ दोबारा जुड़कर युजवेंद्र चहल भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में मैंने यहां अपने पूरे समय का आनंद लिया था। वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनाकर काफी खुश हूं।