navjot singh sidhu 1
navjot singh sidhu 1

नई दिल्ली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार करार दिया है। उन्होंने IPL को खास बताते हुए कहा कि यह न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक रोमांचक अनुभव लेकर आता है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एनुअल वर्ल्ड कप की तरह बताया है। साथ ही उन्होंने कहा इसके आने से खिलाड़ियों के लिए अवसर बढ़े हैं।

सोमवार को जियोस्टार एक्सपर्ट सिद्धू ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ‘IPL ने टैलेंट को अवसर दिया है। उदाहरण के लिए विग्नेश पुथुर को देख लीजिए, जिसने रणजी ट्रॉफी तक नहीं खेली है, वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर एमएस धोनी के साथ खड़ा था।’

उन्होंने आगे कहा, IPL ने पूरी दुनिया के क्रिकेट को एक साथ जोड़ा है। बेस्ट खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका दिया है। यहां वर्ल्ड के बेस्ट कोच और अंपायर आते हैं। लीग एक एनुअल वर्ल्ड कप की तरह हो गई है।IPL 2025 में रविवार को चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। हालांकि, मुंबई की हार के बाद भी टीम के डेब्यू करने वाले गेंदबाज विग्नेश पुथुर काफी चर्चा में रहे। पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। 24 साल के विग्नेश पुथुर एक चाइनामैन स्पिन गेंदबाज हैं और केरल के मालापुरम के रहने वाले हैं।