ipl 2025 shane watson shane watson praises digvesh rathi lucknow super giants digvesh rathi pla 611d79fe47572f3e72156381c332309d
ipl 2025 shane watson shane watson praises digvesh rathi lucknow super giants digvesh rathi pla 611d79fe47572f3e72156381c332309d

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और जियोस्टार एक्सपर्ट शेन वॉटसन को लगता है IPL 2025 का यह सप्ताह काफी शानदार होने वाला है। दरअसल, इस सप्ताह कई राइवल मैच होने है। 12 अप्रैल को गुजरात का सामना लखनऊ से और 13 अप्रैल को मुंबई का सामना दिल्ली से होगा।

अक्षर पटेल शानदार लीडर वॉटसन ने कहा, ‘जब बात इस सीजन किसी बेहतरीन खिलाड़ी की आती है, तो मैं अक्षर पटेल का नाम लूंगा। मुझे लगता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक लीडर के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से भी अगर MI के खिलाफ उस बड़े मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं होगी।’

अक्षर पटेल शानदार लीडर वॉटसन ने कहा, ‘जब बात इस सीजन किसी बेहतरीन खिलाड़ी की आती है, तो मैं अक्षर पटेल का नाम लूंगा। मुझे लगता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक लीडर के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से भी अगर MI के खिलाफ उस बड़े मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं होगी।’