navjivanindia 2025 04 12 y3jlui1b M S Dhoni
navjivanindia 2025 04 12 y3jlui1b M S Dhoni

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंस्ट (LSG) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

LSG जहां अपने छह में से चार मैच जीतकर आठ पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, CSK की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। टीम अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है।

IPL में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच कुल 5 मैच खेले गए। इसमें से LSG ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, CSK के हाथ सिर्फ एक जीत ही लगी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इकाना में दो मैच खेले गए। एक लखनऊ ने जीता और एक बेनतीजा रहा।

लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी शानदार है। लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पूरन सीजन और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।