Cricket In Olympics
Cricket In Olympics

नई दिल्ली, 2028 लॉज एंजिल्स में आयोजित ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट का आयोजन दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना में फेयर ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए यहां पर अस्थायी तौर पर क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा। मंगलवार को आयोजन समिति ने इसकी घोषणा की। पोमोना में फेयरग्राउंड, जिसे फेयरप्लेक्स के रूप में जाना जाता है। यह लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किमी पूर्व में है। यह 500 एकड़ का इवेंट कॉम्प्लेक्स है, जिसने साल 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर की मेजबानी की है। यह वेन्यू कॉन्सर्ट, ट्रेड शो, स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट के लिए जाना जाता है। यहां पूरे साल इवेंट आयोजित होते रहते हैं।

मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी में होगी 6-6 टीमें ओलिंपिक गेम्स 2028 में क्रिकेट के मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी में कुल 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसका ऐलान इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी पहले ही कर चुकी है। दोनों कैटेगरी में सभी छह टीमें अपने-अपने स्क्वॉड में 15 मेंबर्स चुन सकती हैं। ओलिंपिक में क्रिकेट को पिछले साल शामिल किया गया था। इसमें क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को चुना गया है। ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार शामिल हुआ था। ओलिंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुआ था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था।