भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। गुरुवार को 100वां टेस्ट खेलने उतरे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शुभमन गिल ने बेन डकेट का शानदार कैच पकड़ा। इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिव्यू नहीं लेने के कारण जैक क्रॉले को जीवनदान मिला। स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए। कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
जैक क्रॉले को लगी सिराज की बॉल
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 14वें ओवर की आखिरी बॉल शॉर्ट पिच डाली। जैक क्रॉले इस बॉल पर पुल करना चाहते थे, लेकिन गति से चूक गए और बॉल उनकी पसली के पिछले हिस्से में लगी। हालांकि बॉल की रफ्तार 135 किमी/घंटा थी, इसलिए उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी।
गिल ने 15 मीटर पीछे दौड़कर पकड़ा डकेट का कैच
कुलदीप ने 18वें ओवर की आखिरी बॉल गूगली फेंकी। इस बॉल पर बेन डकेट मिडविकेट की दिशा में बड़ा हिट करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगकर कवर्स की दिशा में चली गई। ऐसे में शुभमन गिल ने कवर से पीछे की ओर 15 मीटर दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। गिल के इस कैच के दम पर भारत को धर्मशाला टेस्ट में पहली सफलता मिली।