नई दिल्ली, IPL-18 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई।
मंगलवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। केएल राहुल IPL में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बैटर बने। मुकेश कुमार की यॉर्कर पर मिचेल मार्श बोल्ड हुए। अभिषेक पोरेल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच छूटा। ट्रिस्टन स्टबस से आयुष बडोनी का कैच ड्रॉप हुआ।पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। मार्श पीछे हटे, फ्रंट लेग को हटाया और एक्स्ट्रा कवर की दाईं तरफ शॉट लगाया। बॉल हवा में गई, यहां फील्डर अभिषेक पोरेल ने बाईं ओर छलांग लगाई, लेकिन गेंद ठीक उनके हाथ के बाहर से निकलकर चौके के लिए चली गई। मार्श ने 28 रन बनाए। विपराज निगम के ओवर में ऐडन मार्क्ररम को जीवनदान मिला। उन्होंने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को पीछे तरफ जाकर पुल करने की कोशिश की लेकिन टॉप-एज लग गया। गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई। स्टार्क लॉन्ग-ऑन से तेजी से दौड़े और 30-यार्ड सर्कल के पास स्लाइड करते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल सिर्फ उंगलियों में लगी। यहां मार्क्ररम 44 रन पर खेल रहे थे। 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुकेश कुमार ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। उन्होंने ऑफ स्टंप की ओर आती हुई इनस्विंगिंग यॉर्कर बॉल फेंकी। मार्श ने बल्ले का फेस खोलकर गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट खेलने में देर कर गए। गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी और गिल्लियां बिखेर दीं। मुकेश कुमार ने इस ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर अब्दुल समद को खुद की बॉलिंग पर कैच करके पवेलियन भेजा। मार्श 45 रन बनाकर आउट हुए।