riyan parag captain sanju samson injured pti
riyan parag captain sanju samson injured pti

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। RCB इस सीजन अब तक अपने होम ग्राउंड पर 3 मैच खेली है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

बेंगलुरु के 8 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के 8 मैचों में दो जीत के साथ सिर्फ 4 अंक हैं।

दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने RR को उसके होम ग्राउंड पर 9 विकेट से हराया था।

RCB और RR के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें RCB को 16 और RR को 14 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं। 3 में बेंगलुरु और 4 में राजस्थान को जीत मिली। वहीं, 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

RCB के बैटर विराट कोहली टीम टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैच में 322 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा टीम के कप्तान रजत पाटीदार और ओपनर फिल सॉल्ट भी अच्छे फॉर्म में हैं। रजत ने 8 मैचों में 221 और सॉल्ट ने 213 रन बनाए हैं।

बॉलिंग में जोश हेजलवुड टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर क्रुणाल पंड्या हैं। उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं।