वडोदरा, महिलाओं का आईपीएल यानी वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. तीसरे सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेजबान गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया. मुकाबले में रिचा घोष ने 27 गेंद में नाबाद 64 रन की ऐसी तूफानी पारी खेली कि फैंस को एमएस धोनी याद आ गए. रिचा ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. 12 रन प्रति ओवर के आस्किंग रन रेट जैसे नाजुक मौके पर आकर रिचा ने जैसा मैच फिनिश किया कि फैंस को महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए.
‘ये तो धोनी की मिरर इमेज हैं’
महज 21 साल की रिचा की पारी के बाद फैंस ने उनकी तुलना धोनी से की, जिन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट क्रिकेट के सबसे महान फिनिशर्स में से एक माना जाता है. एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘ऋचा घोष ने आरसीबी के लिए धोनी जैसा काम किया।’ किसी ने लिखा, ‘रिचा घोष एमएस धोनी की मिरर इमेज हैं।’ रिचा WPL में 36 की शानदार औसत और 145 के प्रचंड स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं, ऐसे में उन्हें महिला क्रिकेट का धोनी कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी. धोनी और उनके बीच और भी कई समानताएं हैं. दोनों ही क्रिकेटर्स भारत के पूर्व हिस्से से आते हैं. धोनी झारखंड के रहने वाले हैं तो रिचा घोष पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले से. दोनों के पास फिनिश करने अद्भुत ताकत है.
एलिसा पैरी की भी दमदार फिफ्टी
जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य आरसीबी ने नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रिचा घोष के अलावा स्टार ऑलराउंडर कप्तान एलिसा पैरी ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 34 गेंद में 57 रन की पारी खेली. आखिरी में कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए. कप्तान स्मृति मंधाना (नौ ) और उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी वियाट हॉज (चार) सस्ते में आउट हो गई, जिसके बाद पैरी ने राघवी बिष्ट (25) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. इसके बाद रिचा ने मोर्चा संभाल लिया.
गुजरात ने बनाए थे 201 रन
इससे पहले कप्तान एशले गार्डनर और अनुभवी बेथ मूनी के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए. मूनी ने 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए जबकि गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे. इससे पहले गत चैंपियन आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. स्कोरबोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए, लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला. ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े.
गार्डनर के एक ओवर में तीन छक्के
महिलाओं की एशेज श्रृंखला से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर-19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को एक ओवर में तीन छक्के लगाए. डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया, लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी. रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.