porel bhai 1715719885
porel bhai 1715719885

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी।

मुकाबले में अभिषेक पोरेल ने एक हाथ से सिक्स लगाया। वहीं, बैटिंग के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला छूट गया। जबिक दिल्ली के प्लेयर जैक-फ्रैजर मैगर्क ने डायरेक्ट थ्रो लगाकर बिश्नोई को रनआउट कर दिया। 

राहुल ने लिया जगलिंग कैच
केएल राहुल ने शानदार कैच लिया। दिल्ली की पारी के 9वें ओवर में लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप स्ट्राइक पर थे। होप ने बिश्नोई की गेंद पर कवर्स के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन ये गेंद केएल राहुल की तरफ आई। पहले गेंद केएल राहुल के हाथ से छिटक गई और फिर बिना किसी देरी के केएल ने शानदार डाइव के साथ ही कैच लपक लिया। इस दौरान शाई होप 38 रन बनाकर आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here