सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रिकॉर्ड 16 बॉल पर फिफ्टी बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने अपनी बैटिंग स्ट्रैटजी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ब्रायन लारा से मैच से पहले बैटिंग पर बात करना फायदेमंद रहा। बैटिंग पार्टनर ट्रैविस हेड का भी बहुत सपोर्ट मिला।
अभिषेक की फिफ्टी के सहारे SRH ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टीम ने 20 ओवर में 277 रन बनाए। अभिषेक 63 रन बनाकर आउट हुए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
घरेलू सीजन से बहुत कॉन्फिडेंस मिलता है- अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने ये चीज पहले भी कही है कि घरेलू क्रिकेट खेलने से बहुत फायदा और कॉन्फिडेंस मिलता है। हेड के साथ बैटिंग के वक्त मैसेज सिम्पल था कि पिच पर जा कर खुद को एक्सप्रेस करना है। हेड ने कहा कि अगर गेंद पाले में दिखे तो शॉट खेल देना है, मैंने भी वही किया।
मैं अपने मौकों से खुश हूं, जरूरी नहीं कि ओपनिंग ही मिले, मुझे हर पोजिशन पर बैटिंग करना पसंद है। मैच से पहले मैंने ब्रायन लारा से भी चैटिंग की थी, उनसे बात करने से मुझे कॉन्फिडेंस मिला। मैं नेट्स में भी बैटिंग से ज्यादा अब बॉलिंग पर ध्यान देने लगा हूं, इससे मेरा फोकस सुधर रहा है।’
हेड की फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड 22 मिनट में तोड़ा
बुधवार को अभिषेक शर्मा SRH के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे। उनसे पहले ओपनिंग करने उतरे ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई, जो SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी थी। उनके फिफ्टी लगाने के 22 मिनट बाद ही अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगा दी।
अभिषेक 23 बॉल में 63 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 7 सिक्स और 3 चौके शामिल रहे। उनके आउट होने के वक्त टीम का स्कोर 11 ओवर में 161 रन था। यहां से आखिर के 9 ओवरों में टीम ने बगैर विकेट गंवाए 114 रन और बना लिए।
पैरेंट्स देखने आए थे मैच, इसलिए अच्छी बैटिंग की
अभिषेक ने कहा, ‘मेरी परफॉर्मेंस का राज यही है कि पैरेंट्स मेरा मैच देखने आए थे। उन्होंने बहुत समय से मेरा मैच नहीं देखा था, कल वे आए तो मैंने खुलकर बैटिंग की।’