1 776729295
1 776729295

स्टार क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिग्स महिला टी20 वर्ल्ड कप की नाकामी के बाद अलग तरह के विवादों में घिर गई हैं. मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने जेमिमाह की सदस्यता रद्द कर दी है. वजह उनके पिता पर लग रहे आरोप हैं. ये आरोप धर्मांतरण से जुड़े हैं. जेमिमाह रोड्रिग्स भारतीय महिला टीम की नियमित सदस्य हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट, 30 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं.

खार जिमखाना के अधिकारियों के मुताबिक कुछ सदस्यों ने जेमिमाह रोड्रिग्स के पिता इवान की हरकतों की शिकायत की थी. इवान रोड्रिग्स पर धर्मांतरण से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का आरोप है. इवान पर क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक गतिविधियों के लिए करने और धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाने के आरोप भी हैं.

एजीएम में सदस्यता रद्द करने का फैसला
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इन शिकायतों के बाद खार जिमखाना ने रविवार को सालाना आम सभा (AGM)  बुलाई. इसमें जेमिमा की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया. खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने अंग्रेजी अखबार से कहा, ”जेमिमाह रोड्रिग्स की मानद सदस्यता रद्द कर दी गई है. आम बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर यह फैसला लिया.’ इस पूरे मामले में जेमिमाह रोड्रिग्स या उनके पिता का कॉमेंट नहीं आया है.

टीम की भरोसेमंद बैटर हैं जेमिमाह
दाएं हाथ की बैटर जेमिमाह रोड्रिग्स ने 2018 में भारतीय महिला टीम के लिए पहला मैच खेला था. वे तब से टीम की नियमित सदस्य हैं. उनकी गिनती टीम की भरोसेमंद बैटर्स में होती है. हालांकि, जेमिमाह महिला टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद पर खरी नहीं उतरी थीं. वे टूर्नामेंट में एक बार भी 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थीं; उन्होंने चार पारियों में 13, 23, 16 और 16 का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.

क्लब परिसर में 35 कार्यक्रम कराए गए
खार जिमखाना के मैनेजमेंट से जुड़े शिव मल्होत्रा ने इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘पता चला कि जेमिमाह के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नाम के संगठन से जुड़े थे. उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया. इस दौरान 35 कार्यक्रम आयोजित किए गए. हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था. हम धर्मांतरण के बारे में सुनते रहे हैं, लेकिन यह हमारे ही नाक के नीचे हो रहा है.’