Image Credit Twitter X 2025 02 20T145135.641
Image Credit Twitter X 2025 02 20T145135.641

नई दिल्ली. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची के नेशनल स्टेडियम में एक दूसरे से लोहा लने उतरेंगी. अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है. उसकी कोशिश इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की होगी. वहीं चोकर्स का टैग लेकर घूमने वाली साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में अक्सर फेल हो जाती है. उसकी टीम कागजों पर मजबूत दिखती है लेकिन जब मैदान में प्रदर्शन की बारी आती है तो खिलाड़ी अपना सौ फीसदी नहीं दे पाते हैं.साउथ अफ्रीका आईसीसी का सिर्फ एक यही टूर्नामेंट जीत पाया है.

हमेशा की तरह इस बार भी दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है. उसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कप्तान टेम्बा बावुमा, टोनी डी ज़ोरज़ी,रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम में जबकि हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता उसका गेंदबाजी विभाग है क्योंकि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया, नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

ऐसे में अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी तथा मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी को उनका अच्छी तरह से साथ देना होगा. स्पिन विभाग में केशव महाराज और तबरेज शम्सी की अहम भूमिका होंगी. दक्षिण अफ्रीका का हाल में वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने वनडे विश्व कप 2023 के बाद जो 14 वनडे खेले हैं उनमें से उसे केवल चार मैच में जीत मिली. वह लगातार छह मैच में हार सामना करके इस टूर्नामेंट में उतर रहा है. लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि वह इन मैचों में विभिन्न कारणों से अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरा था. इस ग्रुप की अन्य दो टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है जो खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं. और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के पास नॉकआउट चरण में पहुंचने का यह शानदार मौका होगा. अफगानिस्तान ने हाल में आईसीसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया और पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमी फाइनल में जगह बनाई. अफगानिस्तान ने इस तरह से साबित कर दिया है कि उसकी टीम को अब केवल छुपा रुस्तम तक सीमित रखना सही नहीं होगा. अफगानिस्तान का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग है जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और बाएं हाथ के नूर अहमद और नांगेयालिया खारोटे शामिल हैं. मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटस नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं. मौसम साफ रहने की उम्मीद है. फैंस को पूरे 50 ओवर का गेम देखने को मिलेगा. कराची की नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है.