afg vs uga t20wc playing111 1717382439
afg vs uga t20wc playing111 1717382439

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार सुबह अफगानिस्तान का मुकाबला युगांडा के खिलाफ होगा। मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 6 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच होगा।

ग्रुप-C में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को सुपर-8 में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान न सिर्फ केवल छोटी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी, बल्कि अपने नेट रन रेट को बनाए रखने के लिए बड़ी जीत भी हासिल करने की कोशिश करेगी।

वहीं, पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा उलटफेर करना चाहेगी। टीम अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए वर्ल्ड कप में पहुंची, जहां उन्होंने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया। यह फुल टाइम मेंबर के खिलाफ टीम की पहली जीत थी, और इससे उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं।

अफगानिस्तान के लिए पिछले 12 महीनों में इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 14 मैचों 374 रन स्कोर किए। वे रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ ओपन करते हैं। वहीं, ऑलराउंडर पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों के बीच पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला होने जा रहा है। हालांकि पिछले 12 महीने में दोनों का टी-20 में ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो अफगानिस्तान ने 17 मैच खेले। इसमें से 7 जीते, 8 हारे, 1 टाई हुआ और एक नो रिजल्ट रहा। वहीं, दूसरी ओर युगांडा ने 37 मैच खेलें, जिसमें से 32 जीते और 5 हारे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here