paris olympics 2024 1723390165
paris olympics 2024 1723390165

‘सिटी ऑफ लाइट्स’ कहे जाने वाले पेरिस ने रविवार रात ओलिंपिक गेम्स को यादगार फेयरवेल दिया।ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 रहा।अमेरिका की विमेंस बास्केटबॉल टीम ने फ्रांस को हराकर पेरिस ओलिंपिक में देश के लिए 40वां मेडल जीता।

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत फ्रांस के तैराक लियोन मार्चेंड ने ओलिंपिक फ्लेम बुझाकर की। आखिर में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने ओलिंपिक फ्लैग के साथ हवाई जहाज से छलांग लगाई। उन्होंने हैरतंगेज करतबों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

यहां स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में 3 घंटे चली सेरेमनी में 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं सिंगर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन (हर), बिली ऐलिश और बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने फैंस को आखिरी तक बांधे रखा। वहीं, गोल्डन वॉयजर, फीनिक्स और काविंस्की बैंड ने स्टेडियम में परफॉर्म किया।

रेड हॉट चिली पेपर्स जैसे बैंड के म्यूजिक के बीच लॉस एंजिल्स को 2028 के ओलिंपिक कराने की जिम्मेदारी दी गई। फिर मशहूर रैपर स्नूप डॉग ने फैंस को झूमने पर विवश किया। समारोह में स्टेड डी फ्रांस रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगा उठा; जहां 78,000 से ज्यादा लोगों ने आतिशबाजी, कला, डांस और म्यूजिक का शानदार शो देखा। सेरेमनी के दौरान शूटर मनु भाकर और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने तिरंगा थामा।

अमेरिका मेडल टैली में टॉप पर रहा
ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 रहा। 91 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर चीन और 45 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर जापान है। भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर है।