66a78bdcd58b9 indian hockey team getty 293227727 16x9
66a78bdcd58b9 indian hockey team getty 293227727 16x9

भारत पेरिस ओलिंपिक में मेंस हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम ने रविवार को पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया।

कोलंबस के यीव्स-डु-मेनोर स्टेडियम में भारत-ब्रिटेन मैच फुलटाइम तक 1-1 की बराबरी पर रहा। फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए। ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 2 गोल बचाए।

भारतीय टीम की यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी। 60 मिनट के खेल में 48 मिनट भारत के फर्स्ट रशर अमित रोहिदास मैच से बाहर रहे। उन्हें रेफरी ने 12वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया था। हालांकि, रेफरी का यह फैसला विवादों में आ गया। पूर्व भारतीय ओलिंपियन जुगराज सिंह ने कहा कि इस फाउल के लिए यलो कार्ड देना ही काफी था।