19 05 2024 abhishek sharma 23721070
19 05 2024 abhishek sharma 23721070

IPL 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला दिन का दूसरा मुकाबला और इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

दिन के पहले मुकाबले में SRH के ट्रेविस हेड पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं, शशांक सिंह 2 रन ही बना सके, वे रनआउट हो गए। जबकि सनवीर सिंह ने शानदार कैच लपका।

अर्शदीप सिंह ने पहली बॉल पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया
पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह ने पहली ही बॉल पर हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। 215 रन का टारगेट देने के बाद पंजाब गेंदबाजी करने आई। टीम के लिए ओवर की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की। स्ट्राइक पर ट्रैविस हेड थे। पहली बॉल पर अर्शदीप ने गुड लेंथ डिलिवरी फेंकी, बॉल अंदर की ओर स्विंग हुई और सीधे स्टंप पर जा लगी। हेड गेंद को समझने में नाकाम रहे। हेड पहली बॉल पर जीरो रन बनाकर आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here