Aus vs Oman
Aus vs Oman

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरा दिया। ओमान ने गुरुवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोयनिस ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 186.11 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रनों की शानदार पारी खेली और फिर बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रैविस हेड को बिलाल खान ने आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। टीम के लिए मार्कस स्टोयनिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।

मार्कस स्टोयनिस और डेविड वॉर्नर के बीच चौथे विकेट के लिए 102 (64 गेंद) रनों की साझेदारी हुई। ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उन्होंने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here