AUS vs NZ Test Tim Southee Pat Cummins
AUS vs NZ Test Tim Southee Pat Cummins

मार्नस लाबुशेन 45 रन और नाथन लायन 1 रन बना कर नाबाद हैं। वे दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुजड ने 5 विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को तीन सफलताएं मिली।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड पहली पारी में 162 रन बना कर सिमट गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 124 रन बना कर 38 रन की लीड बना चुकी हैं।

न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी खराब रही। टीम के लिए टॉम लैथम और विल यंग ने ओपनिंग की। लैथम 38 रन और विल यंग 14 रन बना कर आउट हो गए। लैथम के आउट होते ही, पारी बिखर गई। केन विलियमसन 17 रन, रचिन रवींद्र 4 रन और डेरिल मिचेल 4 रन बना कर आउट हो गए।

टीम के 84 रन पर 5 विकेट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने 22 रन बनाए। वे कैमरन ग्रीन की बॉल पर आउट हो गए और ग्लेन फिलिप्स पहली बॉल पर LBW हो गए।

आखिर में मैट हेनरी और कप्तान टिम साउदी ने कुछ रन जोड़े और साथ पारी की सबसे बड़ी 55 रन की साझेदारी की। साउदी 26 रन और हेनरी 29 रन बना कर पवेलियन लौटे। बेन सियर्स 0 रन बना कर नॉटआउट रहे।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सस्ते में लौटे
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ज्यादा रन नहीं बना सके। ओपनिंग करने आए स्टीव स्मिथ 11 रन और मैट हेनरी 16 रन बना कर आउट हुए। कैमरन ग्रीन 25 रन और ट्रैविस हेड 21 रन बना कर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन 45 रन बना कर नॉटआउट रहे। टीम ने नाइट वॉचमैन के रूप में नाथन लायन को भेजा। वे 1 रन बना कर लाबुशेन के साथ क्रीज पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here