नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल कोकीन सौदे के मामले में दोषी पाए गए हैं। 54 साल के मैकगिल को अप्रैल 2021 में एक किलो कोकीन बेचने के मामले में आरोपी बनाया गया था। इसकी कीमत 3.30 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 1.80 करोड़ रुपए) थी।
गुरुवार को मामले में सुनवाई हुई। सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने मैकगिल को घटना में तो शामिल माना, लेकिन उन्हें किसी गिरोह का सदस्य नहीं माना गया। जो बड़े पैमाने पर ड्रग्स की स्मगलिंग करता हो। इस मामले में सजा 8 सप्ताह बाद सुनाई जाएगी।
मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उनके 208 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 वनडे फॉर्मेट में 6 विकेट भी लिए हैं।
कोर्ट में मुंह लटकाए खड़े रहे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसले के वक्त मैकगिल मुंह लटकाए खड़े रहे। इस दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में रेस्त्रां में मिलवाया। इस पर मैकगिल ने जवाब दिया कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी। इस पर सरकारी वकील- मैकगिल की भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था।
शेन वॉर्न के दोस्त हैं मैकगिल मैकगिल ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ कई मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया है।
खुद के किडनैपिंग के मामले से भी आए थे चर्चा में स्टुअर्ट मैकगिल पिछले साल किडनैपिंग के मामले में चर्चा में आए थे। मैकगिल ने तब दावा किया था उन्हें किडनैप किया गया था। हालांकि, मैकगिल को किडनैप करने वाले दो भाइयों का दावा था कि पूर्व क्रिकेटर अपनी मर्जी से उनके साथ आए थे। इस मामले में ड्रग्स की समलिंग की बात भी सामने आई थी।