download
download

नई दिल्ली,-भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार मिली. टीम इंडिया के आगे बुरी तरह फ्लॉप रही मेजबान टीम को घर पर भारत से सबसे बड़ी टेस्ट हार मिली. ऑस्ट्रेलिया के कोच और चयनकर्ता एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पर्थ टेस्ट में हार के चंद घंटे बाद ही अगले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा ऐलान कर डाला. उन्होंने कहा कि भारत के हाथों 295 रन से हारने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर मैकडोनाल्ड ने चिंता जताई.

मैकडोनाल्ड ने बताया कि उनकी टीम छह दिसंबर से शुरू हो रहे डे नाइट टेस्ट के लिए तय कार्यक्रम से पहले एडीलेड पहुंचेंगी. ऐसा करने से प्रैक्टिस करने के लिए टीम के ज्यादा वक्त मिल जाएगा. उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ पर्थ टेस्ट के लिए जो लोग चेंज रूम में थे, वही एडीलेड में भी होंगे. बदलाव करने पर हमेशा विचार होता है लेकिन हालात के अनुसार टीम चुनी जाती है.’’

सितंबर में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे के बाद से फिटनेस समस्या से जूझ रहे मार्श ने पहले टेस्ट में महज 17 ओवर डाले और तीन विकेट लिए. मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि पहले टेस्ट में उसका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था. हमें उसकी फिटनेस पर नजर रखनी होगी.’’

पिछली दस टेस्ट पारियों में 13.66 की औसत से ही रन बना सके मार्नस लाबुशेन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के करियर के उतार चढाव पर लगातार बात होती रहती है. खराब दौर आते हैं लेकिन वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा. हमें उसकी क्षमता पर यकीन है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी हमें जरूरत है.’’