1856649 befunky2025 2 118 7 8
1856649 befunky2025 2 118 7 8

नई दिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और तेज गेंदबाज खलील अहमद पर एक वीडियो के आधार पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लग रहे हैं। रविवार को IPL-18 में चेन्नई और मुंबई के बीच चेपॉक मैदान पर मैच खेला गया। कथित वीडियो मैच के पहले ओवर का है।

11 सेकेंड के इस वीडियो में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड तेज गेंदबाज खलील अहमद को नई गेंद सौंप रहे हैं। इसी दौरान खलील अपनी पैंट की जेब से कुछ निकाल रहे हैं। दोनों कैमरे से बचते नजर आए। अब तक यह पता नहीं चला है कि खलील कौन सी चीज गायकवाड को दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इसे बॉल टैम्परिंग के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, मैच के दौरान इस तरह की कोई कॉन्ट्रोवर्सी सामने नहीं आई। न तो कोई शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही मैच ऑफिशियल्स ने इस बारे में कुछ कहा है।

चेन्नई ने 4 विकेट से जीता मुकाबला, खलील को 3 विकेट इस मुकाबले को चेन्नई की टीम ने 4 विकेट से जीता था। टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। फिर चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

चेन्नई की ओर से पहला ओवर खलील अहमद ने डाला था। उन्होंने चौथी ही बॉल पर रोहित शर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजा। खलील को मुकाबले में 3 विकेट मिले। वहीं, 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे।