Pakistan vs Bangladesh
Pakistan vs Bangladesh

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मात दी है। बांग्लादेशी टीम ने रावलपिंडी में 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 14 बार हुआ है, इनमें से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते। एक ड्रॉ रहा और एक मैच रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने साल 2001 में पहली बार टेस्ट खेला था।

रविवार को पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी को 23/1 के स्कोर से आगे बढ़ाया। पाकिस्तान टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन की पारी खेली। जबकि ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 37 और बाबर आजम 22 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन को 3 विकेट मिले।

इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए थे।

कोच पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान – पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खोते हुए नजर आए। इस दौरान उनकी टीम के नए हेड कोच जेसन गिलेस्पी से बहस भी हुई। इसके पीछे की वजह बाबर आजम को बताया जा रहा है। पाकिस्तान के पास बांग्लादेश को पहली पारी में जल्दी ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रन बनाए। इसी को लेकर शान मसूद कोच से बात करते दिखे।

शाकिब को आया गुस्सा, बैटर की ओर बॉल फेंकी –  पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी के 33वें ओवर के दौरान शाकिब बॉलिंग कर रहे थे। यहां शाकिब इस ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के लिए जब अपना रनअप पूरा करके आए तो रिजवान उसे खेलने के लिए तैयार नहीं थे। बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाज को इसका पता बिल्कुल आखिरी समय में चला। रिजवान की हरकत से शाकिब को गुस्सा आया और उन्होंने रुक कर गेंद को विकेटकीपर लिटन दास की तरफ थ्रो किया। शाकिब की ये हरकत ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबरो को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इशारों में उनसे पूछा भी कि यह क्या था। यहां अंपायर ने शाकिब को चेतावनी भी दी। शाकिब को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अंपायर से अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी।