नई दिल्ली- बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की है। ग्वालियर में पहला टी-20 मैच 7 विकेट से गंवाने के बाद शांतो ने कहा कि हमारे बल्लेबाज नहीं जानते 180 रन कैसे बनाएं।
26 साल के शांतो ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और आगामी मुकाबलों में उन्हें बेहतर योजना की जरूरत होगी। मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 128 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंनें 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
शांतो बोले- हमारी शुरुआत खराब रही शांतो ने मैच के बाद कहा कि हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी-20 में पहले 6 ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। हमारा प्लान पॉजिटिव क्रिकेट खेलने और पहली गेंद से जज्बे के साथ खेलने का था, लेकिन हमें कुछ ओवर देखकर खेलने पड़े। उन्होंने कहा, ‘हमें अगले मैचों के लिए बेहतर योजना की जरूरत है। अगर हमारे पास कुछ विकेट होते तो हम 10-15 रन और बना सकते थे।’
बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ‘गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। इस तरह की पिच पर गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल था। हमें और रन चाहिए थे, लेकिन मुझे लगता है कि रिषाद और फिज (मुस्ताफिजुर रहमान) ने अच्छी गेंदबाजी की।’