बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप-कप्तान तस्कीन अहमद ने माफी मांगी है। भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में उनकी टीम बस छूट गई थी। वे देर से स्टेडियम पहुंचे थे और फिर कोच ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था।

मतभेद के सवाल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, “अगर कोच या खिलाड़ी के बीच में को मतभेद होता तो तस्कीन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कैसे खेलते हैं। तस्कीन समय पर नहीं उठ पाने के चलते लेट हुए। उन्होंने खिलाड़ियों और बाकी सब से माफी मांगी थी।”

तस्कीन के ना खेलने पर शॉक थे बांग्लादेशी फैंस
ग्राउंड पर मौजूद बहुत सारे बांग्लादेशी फैंस ने उम्मीद लगा कर रखी थी कि तस्कीन आज के मैच में शानदार गेंदबाजी करके मैच में जीत दिलाएंगे। कप्तान नजमुल होसैन शान्तो टॉस के समय बताया कि तस्कीन आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं तो बांग्लादेशी फैंस शॉक्ड रह गए थे।