barinder sran retires from international 202408298035
barinder sran retires from international 202408298035

भारत के लेफ्ट आर्म पेसर बरिंदर सरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। 31 साल के सरन ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने जनवरी से जून के बीच भारत के लिए 6 वनडे और 2 टी-20 खेले। तब से उन्हें इंडियन टीम में मौका नहीं मिल सका।

सरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं ऑफिशियली क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। मैं अपने सफर के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। सरन ने हैदराबाद, मुंबई, राजस्थान और पंजाब के लिए 24 IPL मैच भी खेले।

क्रिकेट ने मुझे बहुत अनुभव दिया
सरन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्रिकेट ने मुझे बहुत सारा अनुभव दिया। फास्ट बॉलिंग करने से मैं IPL में कई बड़ी टीमों का हिस्सा बन सका। 2016 में मुझे भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला। मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा जरूर रहा, लेकिन जो यादें बनीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ऊपरवाले का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। जिन्होंने मेरे सफर में हमेशा सपोर्ट किया।

टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे सरन
ट्रायल्स में फेल होने के बाद भी सरन ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे, लेकिन यहीं से उन्होंने किंग्स कप में हिस्सा लिया। कुछ महीनों बाद वह पंजाब के टॉप-40 अनकैप्ड प्लेयर्स में शामिल हो गए। 2015 के IPL ऑक्शन में फिर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीद ही लिया।