1717764361948 Kensington Oval Barbados
1717764361948 Kensington Oval Barbados

साउथ अफ्रीका में एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी हैं। वहीं, भारत में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। जो इस पिच पर खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में आज का फाइनल टूर्नामेंट का सबसे बड़ा थ्रिलर भी साबित हो सकता है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। यहां की पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद साबित होगा। बारबाडोस में तेज गेंदबाजों को मदद मिली है, वहीं लेगस्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

बारबाडोस में पहले बैटिंग करना फायदेमंद
बारबाडोस में अब तक 32 टी-20 खेले गए, यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 19 और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने 10 मैच जीते। एक मैच टाई और 2 बेनतीजा रहे। यानी पहले बैटिंग करने वाली टीमों को 59% सफलता मिली। साल 2022 के बाद से पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 50%, जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने 36% मैच जीते। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।