untitled design 2024 08 01t101800235 1722487684
untitled design 2024 08 01t101800235 1722487684

IPL के नए सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (31 जुलाई) को मुंबई में सभी 10 टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद जारी एडवाइजरी में BCCI सचिव जय शाह ने कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को IPL के आगे के सीजन से संबंधित कई विषयों पर 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बातचीत की।

उन्होंने बयान में आगे कहा, फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ियों के रेगुलेशन और लाइसेंसिंग, गेमिंग सहित कई कॉमर्श‍ियल पहलुओं पर पर फीडबैक दिया है। उन्होंने कहा, BCCI आने वाले कुछ सप्ताह में फ्रेंचाइजी को अपना निर्णय बताएगा।

ANI के मुताबिक, बैठक के बाद BCCI सचिव जय शाह, पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को BCCI हेड-क्वार्टर के बाहर देखा गया।