1420551 bcci
1420551 bcci

नई दिल्ली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है। पिछले साल दोनों को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर किया गया था।

वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा A+ में बरकरार रहेंगे। ये तीनों पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी A+ ग्रेड में बने रहेंगे।

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर अय्यर-किशन कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए थे

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने की सबसे बड़ी वजह घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना था। बोर्ड ने आदेश दिया था कि नेशनल टीम में अगर खिलाड़ी शामिल नहीं है, तो उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। बोर्ड के आदेश के बावजूद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन उस समय के बचे हुए रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेले थे।

घरेलू क्रिकेट में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया

श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और आखिरी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पांच मैचों में 480 रन बनाए। नौ मैचों में 345 रन बनाकर श्रेयस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 325.00 की शानदार औसत से पांच मैचों में 325 रन बनाए। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 5 पारियों में 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगए थे। उन्होंने फाइनल में 62 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी। वे टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे।

ईशान ने IPL के पहले मैच में शतक जमाया ईशान ने IPL के अपने पहले मैच में 106 रन की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। उन्होंने IPL के इस सीजन में खेले 7 मैचों में 170.37 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।