
नई दिल्ली: विराट कोहली ने लंबे विदेशी दौरों पर परिवार के साथ रहने की वकालत की थी. जिसके बाद खबर आई कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने नियम पर पुनर्विचार कर रहा है. मगर इससे पहले कि मामला और तुल पकड़ता बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सामने आकर उन रिपोर्ट्स को पूरी तरह से खारिज कर दिया. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद इंडियन क्रिकेट टीम फॉरेन टूर फैमिली पॉलिसी में बड़ा बदलाव किए गए थे.
बीसीसीआई के नए नियमों में कहा गया है कि प्लेयर्स का परिवार एक निश्चित अवधि के बाद विदेशी दौरों के दौरान टीम के साथ नहीं रह पाएगा। हालांकि, हाल ही में जब विराट कोहली ने इससे असहमति जताई थी, तब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बोर्ड दिशा-निर्देशों में संशोधन करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, सैकिया ने यह स्पष्ट किया कि मौजूदा नीति बरकरार रहेगी और फिलहाल उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
बोर्ड के सचिव सैकिया ने क्रिकबज से कहा, ‘इस समय मौजूदा नीति बरकरार रहेगी, क्योंकि यह देश और हमारी संस्था बीसीसीआई दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. नई नीति पिछली नीति का संशोधन है, जिसमें अभ्यास सत्र, मैच कार्यक्रम, दौरे, सामान, टीम की आवाजाही और अन्य सहायक गतिविधियों में खिलाड़ियों की उपस्थिति के बारे में अतिरिक्त प्रावधान हैं, जिनका उद्देश्य टीम की एकजुटता और एकता को बनाए रखना है.’