srh become team with most sixes in t20 series 525 H@@IGHT 527 W@@IDTH 600
srh become team with most sixes in t20 series 525 H@@IGHT 527 W@@IDTH 600

IPL 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।

SRH ने दूसरी बार सबसे बड़ा रन चेज किया। टीम ने 215 रन बनाए। वहीं, SRH किसी मेंस टी-20 क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम बनी। वहीं, हर्षल पटेल ने पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंड्रयू टाई की बराबरी की।

SRH ने दूसरी बार किया सबसे बड़ा चेज
SRH ने दूसरी बार टीम के इतिहास में सबसे बड़ा चेज किया है। टीम ने दूसरी बार 215 रन चेज किए। इससे पहले साल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के मैदान पर 215 रन चेज किए थे। इससे ज्यादा का स्कोर टीम कभी चेज नहीं कर सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here