अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ ने सोशल मीडिया पर उनके जेंडर को लेकर हो रही ऑनलाइन हैरेसमेंट पर लीगल कंप्लेंट दर्ज कराई हैं।
इमान के ऊपर पहले से भी बायोलॉजिकल मेल यानी पुरुष होने का आरोप लगता रहा है। इसी वजह से उन्हें 2023 के वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं खेलने दिया गया था। वहीं पेरिस ओलिंपिक में इटली के बॉक्सर एंजेला कारिनी के मैच के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
इमान को पेरिस ओलिंपिक के दौरान काफी आलोचना और नफरत का सामना करना पड़ा था। दरअसल, प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी को ऐसा पंच मारा कि उन्होंने 46 सेकेंड के अंदर खुद को मुकाबले से बाहर कर लिया था। इसके बाद खेलीफ का जमकर विरोध हुआ था। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने वेल्टरवेट कैटगरी के फाइनल में शनिवार को चीन की यंग लिउ को हराकर गोल्ड जीता।