जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट के स्पैल के बावजूद टीम नहीं जीत सकी। हालांकि, बुमराह ने 2 साल बाद IPL में वापसी की और पहला ही विकेट यॉर्कर पर ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर निकाला। वहीं, मैच के दौरान मैदान में डॉग घुस गया। जबकि, नमन धीर का कैच हाईलाइट रहा। गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 रन से हराया। रविवार को अहमदाबाद में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। टारगेट चेज करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।
मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीत बुमराह ने IPL 2024 के अपने शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। बुमराह ने ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लिए।
मैच के चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बॉ़ल पर ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। इनिंग्स के चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर बुमराह ने यॉर्कर फेंकी। साहा ने गलत पांव आगे बढ़ाया और बोल्ड हो गए।