navbharat times
navbharat times

टी-20 वर्ल्ड कप में आज कनाडा और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में रात 8 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा।

दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच के रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं आया। पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही कनाडा की टीम को अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में हार मिली। वहीं, आयरलैंड को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

टी-20 में दोनों का रिकॉर्ड बराबर
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है। अब दोनों टीमों ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 आयरलैंड ने जीते और 2 में कनाडा को जीत मिली।

दोनों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेला गया था। यहां कनाडा ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सका था। कनाडा को जीत मिली थी।

कनाडा के आरोन जॉनसन पिछले 12 महीनों में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 334 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, कलीस सना ने पिछले 6 मैचों में16 विकेट लिए हैं। अमेरिका के खिलाफ पिछले मुकाबले में नवनीत धालीवाल ने 61 रन बनाए थे, जबकि निकोलस किर्टन ने 31 बॉल में 51 रन की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here