सोशल मीडिया पर पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग पोजीशन बता रहे हैं, और रोहित इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फैंस ने हार्दिक की सोशल मीडिया पर जमकर खबर ली, और खूब ट्रोल किया। मैच में पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर नहीं दिया और खुद नई बॉल से पहले ओवर में बॉलिंग करने आ गए। जो काफी हैरान करने वाला फैसला था।
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में पंड्या ने जेराल्ड कूट्जी को बॉलिंग दी। पंड्या ने इस दौरान रोहित को बाउंड्री पर जाने का इशारा किया। इस पर रोहित ने इशारा किया मैं जाउ?, इसके बाद पंड्या साफ करते हैं कि आप ही जाइए।
वहीं इससे पहले, कुछ फैंस स्टेडियम में भी उनके नाम की हूटिंग करते दिखे। साथ ही फैंस रोहित के सपोर्ट में स्टेडियम पोस्टर्स लेकर पहुंचे। जिस पर ‘रोहित शर्मा कैप्टन फॉरएवर’ और ‘मुंबई चा राजा रोहित शर्मा’ जैसे स्लोगन लिखे थे। हार्दिक पंड्या को IPL-2024 सीजन से MI का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।