mohsin naqvi icc champions trophy 2025 india 2024 10 24e432186d1d22c02e2443c444efecb8
mohsin naqvi icc champions trophy 2025 india 2024 10 24e432186d1d22c02e2443c444efecb8

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan Cricket Board)) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए उनके देश आने के इच्छुक भारतीय फैंस के लिए त्वरित वीजा जारी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अमेरिका के सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया.

नकवी ने कहा कि पीसीबी को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत के क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे. वह चाहते हैं कि भारतीय प्रशंसक पाकिस्तान आकर लाहौर में इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को देखें. एक अखबार ने नकवी के हवाले से कहा, ‘‘हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का एक विशेष कोटा रखेंगे और हम जल्द से जल्द वीजा जारी करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे.’’

पाकिस्तान अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब तक इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया है क्योंकि वह इस बात की पुष्टि चाहता है कि भारत सरकार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति देगी या नहीं.

बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया है कि वह भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगा. भारत ने न्यूट्रल वेन्यू के लिए कहा है. 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे. पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंप दिया है जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है. यब देखना होगा कि भारत सरकार टीम को वहां पर भेजती है या फिर नहीं.