pak vs ban 2nd test move out from karachi to rawalpindi 112607993
pak vs ban 2nd test move out from karachi to rawalpindi 112607993

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के दूसरे मैच के वेन्यू में बदलाव किए हैं। बांग्लादेश को अपने पाकिस्तानी दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच 30 अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम में बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेला जाना था। PCB ने दूसरे मैच को भी शिफ्ट कर रावलपिंडी में ही कराने का फैसला किया है। दरअसल अगले साल पाकिस्तान में फरवरी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। इसके मैच कराची में होने हैं। ऐसे में कराची के नेशनल स्टेडियम में रेनोवेट का काम चल रहा है। PCB ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि हमारे निर्माण विशेषज्ञों ने हमें आयोजन स्थल की तैयारी के लिए समय-सीमा के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सलाह दी कि मैच के दौरान निर्माण जारी रह सकता है और इसके शोर से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है।

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच एक मैच भी यहीं होगा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसी साल पाकिस्तान दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम का भी एक मैच कराची में प्रस्तावित है। यह मैच 15 से 19 अक्टूबर तक खेला जाना है। ऐसे में PCB किसी चीज को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है।
पाकिस्तान को इस सीजन खेलने हैं 7 टेस्ट मैच
पाकिस्तान को इस सीजन घरेलू टेस्ट सीरीज के तहत 7 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। वहीं अगले साल जनवरी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी। इसके अलावा त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलना है। जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल होगी। वहीं फरवरी में पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है।