untitled design 2024 06 18t002629146 1718650678
untitled design 2024 06 18t002629146 1718650678

न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सफर जीत से समाप्त किया है। कीवी टीम ने सोमवार को खेले गए अपने आखिरी लीग मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पापुआ न्यू गिनी 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। 79 रन का टारगेट न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

लॉकी फर्ग्यूसन जीत के हीरो रहे। उन्होंने अपने कोटे के चारों ओवर मेडन डाले और 3 विकेट भी लिए। वे टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। ​​​​​​न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने एक हाथ से छक्का लगाया।

पारी के दूसरे ओवर में PNG ने पहला विकेट गंवाया। टिम साउदी ने अपने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर टोनी उरा को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। ग्लेन ने कवर से पीछे की तरफ दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने टोनी उरा एक रन बनाकर आउट हुए।

79 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। नई बॉल लेकर आए कबुआ मोरिया ने फिन एलेन को विकेट कीपर किपलिंग डोरिगा के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा। रचिन सिर्फ 6 रन बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here