images
images

नदीम झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे, उन्होंने रांची में ही 2019 के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 542 विकेट भी हैं।भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। 34 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब विदेश की टी-20 लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं। इंडियन क्रिकेट से रिटायरमेंट के साथ ही वह अब लीजेंड्स क्रिकेट के टी-20 टूर्नामेंट भी खेल सकेंगे।

भारत के बाहर खेलना चाहते हैं नदीम
रिटायरमेंट के बाद नदीम ने कहा, ‘मैं लम्बे समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था, अब मैंने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। मुझे हमेशा से लगता है कि अगर आपमें टीम इंडिया के लिए खेलने की मोटिवेशन है तो आप लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट में खुद को पुश करते हैं।मैं फैसले लेते वक्त इमोशंस को हमेशा अलग रखता हूं। झारखंड के लिए मैं 20 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। हमने रणजी ट्रॉफी का खिताब भले न जीता हो, लेकिन एक स्ट्रॉन्ग टीम जरूर बना दी है जो हर 2-3 साल में घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंच जाती है। अब कोई भी झारखंड टीम को हल्के में नहीं लेता।’अब मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के ज्यादा मौके नजर नहीं आते, युवाओं को अब ज्यादा मौके भी मिलेंगे। मैं देश के बाहर विदेश की टी-20 लीग में भी खेलने की ओर ध्यान दे रहा हूं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड, झारखंड क्रिकेट, धनबाद क्रिकेट, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स को मैं धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे अपनी टीम से खेलने का मौका दिया।’नदीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘सभी को धन्यवाद देते हुए मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेता हूं। साल 2002 में बिहार की अंडर-14 क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने से 2024 तक का सफर खूबसूरत रहा।

नदीम से पहले इस सीजन झारखंड के सौरभ तिवारी और वरुण आरोन ने भी रिटायरमेंट ले लिया। हालांकि, वरुण लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेलते रहेंगे। झारखंड के लिए महेंद्र सिंह धोनी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने 24 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड 10 रन देकर 8 विकेट झटक लिए थे। लिस्ट-ए क्रिकेट में यह एक भारतीय रिकॉर्ड है

।शाहबाज नदीम ने 15 साल की उम्र में झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने में 15 साल और लग गए। 2019 में नदीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने होम ग्राउंड रांची में डेब्यू किया। 2 साल बाद उन्होंने एक और टेस्ट खेला, जो उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here