टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर -8 का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। पैट कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले 7वें खिलाड़ी बने। इसके चलते बांग्लादेश की टीम 141 रन का टारगेट ही दे सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 6 रन पर जीवन दान मिला। उसके बाद उन्होंने 35 गेंदों में फिफ्टी जमाई। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में 2 विकेट खो कर 100 रन पूरे कर लिए थे। इसके बाद एंटीगुआ में तेज बारिश होने लगी और DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से जीत दी गई।
ICC की ओर से 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर पैट कमिंस को चुना गया। इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमिंस को यह ट्रॉफी दी। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीता था।