malan played over 100 matches for england across formats
malan played over 100 matches for england across formats

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 37 साल के मलान जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।

मलान टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं। मलान साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बने। इसी कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है।

मलान का इंटरनेशनल करियर
मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल खेले। वह टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी बने। टेस्ट में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 27.53 की औसत से 1,074 रन बनाए थे। वनडे में उन्होंने 55.76 की औसत से 1,450 रन बनाए थे। टी-20 में उन्होंने 36.38 की औसत से 1,892 रन बनाए थे। टेस्ट और टी-20 में मलान ने 1-1 शतक और वनडे में 6 शतक लगाए।

2017 में डेब्यू किया
मलान ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर 44 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। इसके बाद एशेज में उन्होंने पर्थ में जॉनी बेयरस्टो के साथ साझेदारी करते हुए 227 गेंदों पर 140 रन की अपनी एकमात्र टेस्ट शतकीय पारी खेली।

IPL में भी नजर आ चुके हैं मलान
बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान IPL में भी खेल चुके हैं। मलान को साल 2021 में पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया था। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। उनके नाम IPL में 26 रन दर्ज हैं।