नई दिल्ली, डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-3 का धमाकेदार आगाज किया। टीम ने ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रन का टारगेट 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। एलिस पेरी और ऋचा घोष ने तेजी से फिफ्टी लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
RCB ने WPL में सबसे बड़े रनचेज का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले मुबंई ने 2024 में गुजरात के खिलाफ ही 191 रन चेज किए थे। गुजरात से कप्तान एश्ले गार्डनर ने महज 37 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में 2 विकेट भी लिए, लेकिन उन्हीं के एक ओवर में 23 रन बनाकर ऋचा ने RCB को जीत दिलाने की नींव रखी। बॉलिंग में रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट लिए।
मूनी ने फिफ्टी लगाई टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स से बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ट ने 35 रन की पार्टनरशिप की। वोल्वार्ट 6 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद दयालन हेमलता भी 4 ही रन बना सकीं। मूनी एक एंड पर टिक गईं, उन्होंने कप्तान गार्डनर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। मूनी ने फिफ्टी लगाई, वे 56 रन बनाकर आउट हुईं।
गार्डनर ने 8 छक्के लगाए 85 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद एश्ले गार्डनर ने डिएंड्रा डॉटिन के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई। डॉटिन ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 25 रन बनाए। उनके बाद सिमरन शेख ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 11 रन बनाए।
आखिर में हरलीन देओल ने 4 गेंद पर 9 रन बनाए। उनके सामने गार्डनर 3 चौके और 8 छक्के लगाकर नॉटआउट लौटीं। उन्होंने महज 37 गेंद पर 79 रन बनाए। टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन बना दिए। बेंगलुरु से रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट लिए। कनिका आहुजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेरणा रावत को 1-1 विकेट मिला।