भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का दूसरा मैच कल चंडीगढ़ में खेला जाएगा। यह मैच चंडीगढ़ के पास मुल्लांपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने बनाया है। अभी तक सारे मैच PCA के मोहाली स्टेडियम में होते थे लेकिन इस सीजन से नए स्टेडियम में सारे मैच होंगे।
चंडीगढ़ में कल दिल्ली-पंजाब की भिड़ंत होगी। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुर में बने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) के नए मैदान में कल दिल्ली और पंजाब के बीच में आईपीएल (IPL) मैच होने वाला है। इसे लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पंजाब पुलिस के एडीजीपी अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया है।