d77643ee 58f3 49a3 b200 bddadf3252bb
d77643ee 58f3 49a3 b200 bddadf3252bb

दिल्ली बेंच प्रेस टीम को किट वितरित की गई।

नई दिल्ली, अक्टूबर। दिल्ली पावरलिफिटंग स्पोर्टस एसो और रोशनी सनलाइट फाउंडेशन एनजीओं की और से नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दिल्ली टीम के सदस्यों को संयुक्त रूप से किट प्रदान की गई। नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक गोवा में किया जा रहा हैं। जिसमें दिल्ली के कुल 95 खिलाडियों भाग लेंगे। जिसमें सीनियर, जूनियर व सबजूनियर वर्गो के खिलाडी हैं।
इस दौरान टीम के खिलाडियों को रोशनी सनलाइट फाउंडेशन के सदस्य श्रीमति सीमा शर्मा,इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, अमित शर्मा अनिल शर्मा समाजिक कार्यकर्ता तथा एसोसिएएसन के सदस्य पूरन सिंह, महेश प्रसाद, विशाल चतुर्वेदी व कवरजीत सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी। दिल्ली से इस बार भी ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद जताई जा रही हैं। जिन खिलाडियों से अधिक उम्मीद है, उनमें नेशनल चैंपियन शोभित, सविता कुमारी,समा परवीन, सिखा आर्य, मनीष गर्ग,श्रीओम, रोहित, विवेक अंकित खत्री शामिल है। टीम के सभी खिलाडियों टृैक सूट दिए गए।