karthikanddhoni 1723789040
karthikanddhoni 1723789040

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम प्लेइंग-11 चुनी है। इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

39 साल के कमेंटेटर ने गुरुवार को एक शो के दौरान अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 का ऐलान किया। उन्होंने यह टीम तीनों फॉर्मेट के हिसाब से बनाई है। कार्तिक ने बतौर ओपनर्स वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि नंबर-3 पर पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को जगह दी है। नंबर-4 और नंबर-5 के लिए कार्तिक ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का चयन किया है।

3 ICC ट्रॉफी जीतने वाले धोनी को जगह नहीं
कार्तिक की टीम में 3 ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान एमएस धोनी को जगह नहीं मिली है। धोनी ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताया है। जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन भी दर्ज हैं।

इतना ही नहीं, इस टीम में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर को भी जगह नहीं मिली है।